उत्तराखंड की इस लेडी अफसर को बधाई, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मिलेगा एक्सीलेंस अवॉर्ड
सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी नौटियाल को इस साल मुख्यमंत्री उत्कृष्ता एवं सुशासन पुरस्कार-2019 से नवाजा जाएगा। एसआई मीनाक्षी नौटियाल को ये पुरस्कार महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया जा रहा है...
Jan 25 2020 1:32PM, Writer:कोमल नेगी
महिलाएं उत्तराखंड पुलिस का अहम हिस्सा हैं। वो हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र की चुनौतियों से भी अच्छी तरह निपट रही हैं, अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रही हैं। इन्हीं पुलिसकर्मियों में से एक है सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी नौटियाल, जिन्हें इस साल मुख्यमंत्री उत्कृष्ता एवं सुशासन पुरस्कार-2019 से नवाजा जाएगा। एसआई मीनाक्षी नौटियाल को ये पुरस्कार महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार-2019 से सम्मानित करेंगे। चलिए अब आपको मीनाक्षी नौटियाल के बारे में बताते हैं। सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी नौटियाल इस वक्त चंपावत जिले में पोस्टेड हैं, वो महिला सेल प्रभारी के पद पर सेवारत हैं। प्रदेश की इस कर्मठ महिला पुलिसकर्मी को अब मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार-2019 से नवाजा जाएगा। उन्हें देखकर प्रदेश की दूसरी बेटियों को भी पुलिस सेवा में जाने और समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करने की प्रेरणा मिलेगी। डीजीपी अनिल के रतूड़ी और डीजी अशोक कुमार ने सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी नौटियाल को बधाई दी। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कभी भी सील हो सकता है देहरादून का पैसेफिक मॉल, कुर्की का नोटिस जारी