उत्तराखंड में खौफनाक वारदात, महिला को बेरहमी से मारकर खेत में जलाया गया
धनपुर गांव में शुक्रवार को खेत में महिला का अधजला मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।
Feb 1 2020 10:21AM, Writer:गोविंद रावत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रामनगर - कालाढूंगी के बैलपोखरा गांव में आर्य समाज मंदिर के पास नवीन खैरी के खेत में अधजली लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खेत में अधजली लाश मिलने की सूचना पुलिस को राहगीरों द्वारा दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। पुलिस द्वारा गुमशुदा महिलाओं के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। महिला की हत्या कहां और क्यों की गई है, पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके से महिला के दाहिने पैर के दो बिच्छू, हरा व गुलाबी रंग का स्टॉल का टुकड़ा बरामद किया। शव 80 फीसद जल चुका था। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने शव जलाने के लिए इंजन आयल और कपड़ों का प्रयोग किया है। लाश हाईवे से मात्र 50 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में मिली है। वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें - चमोली जिले की DM स्वाति का शानदार काम, स्कूली बच्चों को जल्द मिलेगा पहला सांइंस पार्क