image: Red alert for snowfall in Uttarkashi

Uttarakhand Weather: दो दिन इस जिले में होगी भारी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा इन दिनों लगातार प्रदेश भर में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है। वहीं अब एक जिले में बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है...
May 5 2025 7:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम बदला हुआ है, कहीं तेज गर्जन से साथ तेज बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है। वहीं, अब मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है।

Red alert for snowfall in Uttarkashi district

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से मैदानी क्षेत्रों तक बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। तेज बारिश के कारण कुछ बरसाती नदियां भी उफान पर आ रही हैं. तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का भी अहसास हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा इनदिनों लगातार प्रदेश भर में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज आज कुछ मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट

यदि बात करें उत्तरकाशी जिले के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों की तो, इन दिनों गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों से अपने साथ गर्म कपड़े रखने का निवेदन किया जा रहा है. इन दिनों पूरे जनपद में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है जिससे ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी आठ मई तक उत्तरकाशी सहित सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। आगामी 8 मई तक पर्वतीय इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि, जबकि मैदानी इलाको में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 7 मई और 8 मई को उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home