image: Thousands cheated from youths in the name of miss Uttarakhand contest

मिस उत्तराखंड के नाम पर युवतियों से धोखा, रुपये हड़प कर ऑस्ट्रेलिया भागा ऑर्गेनाइजर

आरोपी दीप ढिंडसा खुद को इंवेट ऑर्गनाइजर बताता था। उसने शहर के युवक-युवतियों को मिस्टर और मिस उत्तराखंड (Miss Uttarakhand) बनाने का ख्वाब दिखाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठे, पैसा मिलते ही आरोपी ऑस्ट्रेलिया भाग गया...
Feb 26 2020 1:31AM, Writer:कोमल नेगी

शोहरत भला कौन नहीं चाहता। मॉडलिंग, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शोहरत की गारंटी माना जाता है। इन क्षेत्रों का ग्लैमर युवाओं को अपनी तरफ खींचता है, लेकिन कुछ शातिर ठग युवाओं के इन्हीं सपनों को बेचकर अपनी जेबें भरने लगते हैं। हल्द्वानी में भी यही हुआ। यहां इवेंट ऑर्गनाइजर ने शहर के युवक-युवतियों को मिस्टर एड मिस उत्तराखंड (Miss Uttarakhand) बनाने का ख्वाब दिखाया। अलग-अलग चार्जेज के नाम पर हजारों रुपये ऐंठे और फिर ऑस्ट्रेलिया भाग गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित युवक-युवतियों ने मुखानी थाने में पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी का नाम दीप ढिंडसा बताया जा रहा है, वो सितारगंज में रहता है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी दीप ढिंडसा से उनकी मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी। उसने खुद को इवेंट ऑर्गनाइजर बताया और मिस्टर, मिस एंड मिसेज उत्तराखंड कांटेस्ट कराने का झांसा दिया। मॉडलिंग की चाह रखने वाले दर्जनों युवक-युवतियों ने कांटेस्ट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके एवज में हर प्रतिभागी से 5-5 हजार रुपये वसूले गए। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के मसूरी में केंद्रीय मंत्री के ड्राइवर की मौत, परिवार के साथ घूमने आए थे
बताया जा रहा है कि इसे लेकर 14 फरवरी को कुसुमखेड़ा के एक रेस्टोरेंट में उनका ऑडिशन भी हुआ था। वहां उन्हें बताया कि (Miss Uttarakhand) कांटेस्ट रामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में होगा। ऑडिशन खत्म होने के बाद आरोपी दीप ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर 4 युवक-युवती थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। जांच में आरोपी के फेसबुक अकाउंट की लोकेशन ऑस्ट्रेलिया में आ रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। हमारी आपसे अपील है कि मॉडलिंग और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठने वालों से सावधान रहें। ऐसे जालसाजों के जाल में ना फंसे और इनके बारे में पुलिस को सूचना दें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home