image: Population of snow leopard increasing in uttarakhand

उत्तराखंड में दिखा वो दुर्लभ जीव, जिसकी तलाश में दुनियाभर की खाक छान रहे हैं वैज्ञानिक

उत्तराखंड में हिम तेंदुओं (Snow leopard uttarakhand) का कुनबा बढ़ रहा है, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को क्षेत्र में 12 हिम तेंदुओं की मौजूदगी के सबूत मिले हैं, हिमालयी जैव विविधता के लिए ये अच्छा संकेत है...
Feb 26 2020 1:33AM, Writer:कोमल नेगी

पहाड़ की खूबसूरत वादियों से दुनियाभर के वैज्ञानिको को खुशखबरी मिली है। चमोली जिले में हिम तेंदुओं (Snow leopard uttarakhand) का दिखना किसी सौगात से कम नहीं है। ये दुर्लभ जीव विरले ही देखने को मिलता है। दुनियाभर में हिम तेंदुए की एक झलक पाने के लिए लोग महीनों-महीनों इंतजार करते हैं, इसके बावजूद सफलता की कोई गारंटी नहीं होती। वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है कि चमोली जिले में स्थित नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में हिम तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है। रिजर्व में 12 हिम तेंदुए यानि स्नो लेपर्ड की मौजूदगी के सबूत मिले हैं। जिनमें से दो से तीन हिम तेंदुए फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हैं। वन कर्मियों को हाल ही में फूलों की घाटी में गेट के पास बर्फ के ऊपर दो हिम तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले। जिले में समुद्रतल से 11480 फीट की ऊंचाई पर 630.3 वर्ग किमी क्षेत्रफल में 12 हिम तेंदुओं की मौजूदगी होना, हिमालयी जैव विविधता के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि 4 साल पहले भी फूलों की घाटी में हिम तेंदुओं की मौजूदगी देखी गई थी। तब वह कैमरे में कैद हुए थे। अब घाटी के गेट के पास दो हिम तेंदुओं के फुट प्रिंट मिले हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून का पवन..विदेश में लाखों की नौकरी छोड़ी, गांव लौटकर खेती से शानदार कमाई
नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के उप वन संरक्षक किशन चंद्र का कहना है कि अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार पार्क क्षेत्र में 12 हिम तेंदुए (Snow leopard uttarakhand) मौजूद हैं। जिनमें से दो फूलों की घाटी, 4 मलारी, दो गोरसों, दो अलकनंदा वन प्रभाग और दो फूलों की घाटी के बाहरी क्षेत्र में हैं। अभी फूलों की घाटी पूरी तरह बर्फ के आगोश में है, इसलिए वहां वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे वन्य जीवों की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा पैदा ना हो। वनकर्मियों ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने हिम तेंदुओं को दूर से देखा, उनकी दहाड़ भी सुनी। हिम तेंदुओं की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद ही नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व प्रशासन ने यह जानकारी सार्वजनिक की। अभी क्षेत्र में हर जगह बर्फ जमी है, जिस वजह से ट्रैप कैमरों से चिप नहीं निकाली गई है। जल्द ही घाटी में लगे ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए की मौजूदगी देखी जाएगी। कुछ समय पहले उत्तराखंड में ही देखे गए हिम तेंदुए (Snow leopard uttarakhand) का ये विडियो भी देखिये...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home