चमोली में क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, बैट-बॉल छोड़कर भागे खिलाड़ी
हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की परमीशन किसने दी थी, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चला है, बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटे तक मैदान में खड़ा रहा, लेकिन ना तो डीएम को इसकी खबर लगी और ना ही एसपी को, मामले की जांच जारी है...
Feb 27 2020 3:18PM, Writer:कोमल
अब खबर चमोली से, जहां गोपेश्वर के पुलिस ग्राउंड में एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग से खलबली मच गई। जिस वक्त ये हुआ, उस वक्त जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस ग्राउंड में क्रिकेट मैच चल रहा था। खिलाड़ी बैटिंग और फील्डिंग कर रहे थे कि तभी अचानक एक हेलीकॉप्टर ग्राऊंड के चक्कर काटने लगा। ये देख खिलाड़ी वहां से भाग खड़े हुए। हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद लोग उसका वीडियो बनाने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राउंड में मौजूद खिलाड़ियों को वहां से दूर जाने को कहा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर करीब आधे घंटे तक मैदान में खड़ा रहा, लेकिन ना तो डीएम को इसकी खबर लगी और ना ही एसपी को। हेलीकॉप्टर संचालकों ने सुरक्षा मानकों को धता बताते हुए बिना किसी अनुमति के हेलीकॉप्टर को मैदान में लैंड कराया, बाद में ये टेकऑफ भी हो गया, पर कोई अधिकारी मौके पर पूछताछ करने नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से तीन लोग आए थे, जिनमें से एक हेरिटेज कंपनी के सीईओ रोहित माथुर का वकील है। रोहित माथुर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला कारागार से गोपेश्वर अस्पताल में एडमिट किया गया है। हेलीकॉप्टर लैंडिंग मामले में प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। आगे देखिये विडियो...
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दिखा वो दुर्लभ जीव, जिसकी तलाश में दुनियाभर की खाक छान रहे हैं वैज्ञानिक
बता दें कि चमोली जिला सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। जिले की सीमाएं चीन से सटी हैं, ऐसे में यहां बिना अनुमति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होना सुरक्षा में बड़ी चूक है। प्रशासनिक अधिकारियों की भी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। विडियो देखिये..