उत्तराखंड का 25 साल पुराना गीत नए अंदाज में देखिए, जमकर हो रही है तारीफ
ये गाना लेकर आये हैं उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक अंकित चंखवाण और मीना राणा ( meena rana latest garhwali song) ..देखिए ये गीत
Mar 8 2020 4:12PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
म्यूज़िक इंडस्ट्री में आजकल पुराने गानों का रीमेक बनाने का चलन है। उत्तराखंड की म्यूज़िक इंडस्ट्री भी आजकल इसी ट्रेंड को फ़ॉलो कर रही है। उत्तराखंड म्यूज़िक इंडस्ट्री में आजकल पुराने गीतों को नए अंदाज में लोगों के आगे पेश करने का चस्का आजकल बहुत देखने को मिल रहा है। अधिकांश गायक इन्हीं गीतों के ज़रिए रातों-रात स्टार बन रहे हैं। पुराने गीतों को नए अंदाज़ में गाने की इस कला में निपुण बन रहे युवाओं को लोगों से बहुत प्यार मिलता है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मस पर तो इस प्रकार की वीडियोज़ धड़ल्ले से शेयर होती हैं। इस बात का उदाहरण हम फ्योलड़िया, चैत्वाली " जैसे सुपरहिट गानों से ले सकते हैं जो इंटरनेट पर करोड़ो लोगों से प्रसंशा बटोर चुके हैं।हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही गाने की जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब प्रचलित हो रहा है और लोगों का दिल जीतने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मीना राणा ( meena rana latest garhwali song) और अंकित चंखवाण की आवाज अच्छी लग रही है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और अमेरिकी कलाकारों की बीच शानदार जुगलबंदी...देखिए ये वीडियो
लोकगायक ओम प्रकाश सेमवाल ने हे मेरी बांद तू माणी जा जवान ह्वेगी तो जाणी जा गीत गाया था। लगभग 25 साल पहले सेमवाल के गाये हुए इस गाने को कुछ साल पहले गायक गीताराम कंसवाल ने थोड़े नए अंदाज़ के साथ लोगों के सामने पेश किया था। लोगों के बीच गीताराम के अंदाज़ में गाया वो गाना काफी चर्चित रहा था। अब एक बार फिर से उस गाने में थोड़े बदलाव करके लोगों के बीच पेश किया गया है। दरअसल गाने के अंतरे में थोड़ा बदलाव किया गया है। नए म्यूज़िक के साथ एक बार फिर यह गाना इंटरनेट पर धूम मचाने के लिए आ गया है। गाना लेकर आये हैं उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक अंकित चंखवाण और मीना राणा ( meena rana latest garhwali song) । गीत ने आते ही लोगों से वाह-वाही लूटनी शुरू कर दी है।