उत्तराखंड: ऋषिकेश घूमने आई विदेशी महिला से दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
ऋषिकेश में विदेशी महिला ने मुनि की रेती थाने पहुंचकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि युवक ने शराब पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया।
Mar 14 2020 5:54PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के तीर्थ नगरी कही जाने वाली ऋषिकेश से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां मेहमान बन कर आई एक विदेशी महिला ने स्थानीय युवक पर दुष्कर्म के संगीन आरोप लगाए हैं। मुनी की रेती ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदेशी महिला द्वारा इस बात की शिकायत मुनी की रेती पुलिस थाने में की गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी महिला ने मुनि की रेती थाने पहुंचकर एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि युवक ने शराब पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने मीडिया को बताया कि महिला ने गीता नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और उसके बाद जेल भेज दिया। विदेशी महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था और इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। अतिथि देवो भव की परंपरा उत्तराखंड में सदियों से निभाई जा रही है लेकिन इस तरह की खबरें जब सामने आती है तो वास्तव में शर्म आती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मिल गया कोरोना वायरस का इलाज? 2 मिनट में जानिए पूरी खबर