उत्तराखंड ऑलवेदर रोड: आसान होगी बदरीनाथ यात्रा, 21 किलोमीटर की दूरी कम होगी
चमोली में ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट (all weather road uttarakhand) के तहत बाइपास का निर्माण किया जा रहा है, बाइपास बन जाने से बदरीनाथ की दूरी 21 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जानिए प्रोजेक्ट की खास बातें...वीडियो भी देखिए
Mar 14 2020 6:47PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड (all weather road uttarakhand) का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। चमोली के जोशीमठ में रोड निर्माण का काम जारी है। प्रोजेक्ट के तहत जोशीमठ से 13 किलोमीटर पहले अनिमठ नामक जगह से बाइपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस रोड के बन जाने के बाद बदरीनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रोड निर्माण पूरा होने के बाद बदरीनाथ की दूरी 21 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। नई सड़क बनने के बाद यात्रियों को जोशीमठ नहीं जाना पड़ेगा। वो सीधे बदरीनाथ धाम पहुंच सकेंगे। इससे यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी, साथ ही सुरक्षित भी। आपको बता दें कि वर्तमान में बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को हेलंग से जोशीमठ होते हुए जाना पड़ता है। हेलंग से जोशीमठ की दूरी 15 किलोमीटर है, जबकि जोशीमठ से बदरीनाथ की दूरी 40 किलोमीटर है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मिल गया कोरोना वायरस का इलाज? 2 मिनट में जानिए पूरी खबर
पहाड़ी रास्तों में सफर करना मुश्किल है साथ ही तकलीफदेह भी। ऑलवेदर रोड (all weather road uttarakhand) बन जाने के बाद श्रद्धालु पूरे वर्षभर चारधाम की यात्रा कर सकेंगे। बाइपास रोड बन जाने से हेलंग से बदरीनाथ की दूरी 55 किलोमीटर से घटकर 34 किलोमीटर रह जाएगी।
सरकार ने बीआरओ को निर्माण कार्य की अनुमति दे दी है। डीपीआर भी तैयार है। प्रोजेक्ट के तहत हाईवे पर मारवाड़ी से हेलंग तक 21 किलोमीटर भाग को डबल लेन बनाया जाना है। सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बाइपास निर्माण को लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यात्रा सुविधाजनक होगी ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड आएंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी।