image: Coronavirus Uttarakhand:coronavirus song uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना वायरस पर भी बना गीत, इंटरनेट पर हुआ वायरल..आप भी देखिए

उत्तराखंड के लोक गायक भूपेंद्र भसेड़ा ने एक नया गीत लॉन्च किया है। गीत कोरोना वायरस (coronavirus song) नामक फैल रही महामारी से बचने के तरीकों के ऊपर है। जागरूकता फैलाता यह गीत लोगों के बीच काफी चर्चित हो रहा है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
Mar 19 2020 11:47AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के बीच इसका खौफ अब भी जारी है। उत्तराखंड में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती कर दी है। सरकार अपने स्तर पर सम्भव प्रयास कर रही है और अपने लोगों को इस जानलेवा संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रही है। उत्तराखंड में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें लोगों को इस वायरस से बचने और इसके बारे में भी बताया जा रहा है। कलाकार भी इस कार्य मे बढ़-चढ़ कर अपना योगदान कर रहे हैं। सोशल मीडिया में कई कलाकारों ने इस महामारी को लेकर वीडिओज़ बनाएं, गीतों (coronavirus song) के माध्यम से उन्होंने लोगों को जागरूक किया जो कि बहुत ज़रूरी भी है। कोरोना वायरस की महामारी तो फैल ही रही है, मगर साथ ही इससे बचने के उपाय भी तेजी से फैल रहे हैं। देश के कलाकारों द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। बड़े-बड़े लोग जनता से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। इससे बचने के लिए सन्देश दे रहे हैं। अपने स्तर पर हर सम्भवतः प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हमारे उत्तराखंड के कलाकार पीछे कैसे रहते। कोरोना की दहशत के चलते भूपेंद्र बसेड़ा ने भी लोगों को जागरूक करने की कमान अपने हाथ में सम्भाली। आगे देखिए वीडियो

भूपेंद्र ने अपनी सुंदर आवाज़ में लोगों को जागरूक करने के लिए हाल ही में एक गीत लॉन्च किया है जिसमें कि कोरोना (coronavirus song) से बचाव के उपायों को बताया गया है। कला के ज़रिए जागरूकता ज़्यादा तेज़ी से फैलती है। यह वीडियो वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर अभी तक इस गीत को 16 हज़ार से अधिक लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि भूपेंद्र भैजी ने उत्तराखंड के लोक गायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। भूपेंद्र ने इससे पहले भी कई गीत गाये हैं। वे अपने गीत खुद लिखते हैं। एक उभरते कलाकार के रूप में सामने आए भूपेंद्र भसेड़ा ने अपनी अनोखी प्रतिभा से कई फैन्स अर्जित किये हैं। आप भी देख डालिये भूपेन भैजी की ये अनोखी पहल
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सदियों बाद बनते हैं ऐसे गीत, इस गीत ने हर आंख नम कर दी..आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home