देहरादून: एक ही घर में नमाज़ पढ़ रहे थे 40 लोग, ठेंगे पर रखे नियम और कायदे
देहरादून में धारा 144 और सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
Apr 4 2020 12:54PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हम सब इस समय सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। घरों में बंद सब के सब लोग यही सोच रहे हैं कि कब कोरोना खत्म होगा मगर देश में अब भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी गतिविधियां देख कर लगता नहीं है कि भारत इस बीमारी से उभर पायेगा। हम सब यह जानते हैं कि भारत में लॉकडाउन चल रहा है। सोशल डिस्टेन्सिंग के बारे में सरकार चीख-चीख कर कह रही है, हर जगह बताया जा रहा है कि हमें सोशल डिस्टेन्सिंग नियम का पालन करना है। मगर कुछ लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने की कसम खायी है। कोरोना के बाद से ही इन लोगों ने नाक में दम करके रखा हुआ है। चाहे वो दिल्ली में सैंकड़ों की तादात में तब्लीगी जमात में शामिल होना हो या सड़कों पर खुले आम थूकना हो। ये लोग बाज नहीं आ रहे। देहरादून से एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना चुफाल Tik Tok पर बनी 1 मिलियन लोगों की पसंद, देखिए ये वीडियो
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून स्थित लक्ष्मीनगर के एक मकान में 40 लोग छिप कर नमाज अदा करते पकड़े गए। उनमें से पांच लोग पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। चलिये आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। देहरादून के लक्ष्मीपुर स्थित एक मकान में चोरी-छिपे 35-40 लोगों के नमाज पढ़ने की घटना सामने आई है जिनमें से पांच की गिरफ्तारी हो गयी है जबकि पहचान के आधार पर कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दरअसल सहसपुर थाने के दारोगा शमशेर अली टीम सहित भ्रमण पर थे। इसी बीच उनको सूचना मिली कि ग्राम लक्ष्मीपुर के निवासी ईनाम अली के घर पर तकरीबन 35-40 लोग छिपकर जुमे की नमाज अदा कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिले में धारा 144 लागू है जिसके तहत जिलाधिकारी ने लोगों के जमावड़े को पूरी तरह से बैन कर दिया है, बावजूद इसके ईनाम अली के घर पर 35-40 लोग नमाज अदा कर रहे थे और सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - तू छे मेरी फ्योलीं..जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो
सूचना मिलते ही दारोगा शमशेर अली खान और पंकज कुमार ने पूरी टीम के साथ वहां धावा बोला। देखा तो कई लोग आंगन में बैठ कर सामाजिक दूरी और धारा 144 का उल्लंघन करते नज़र आ रहे थे। पुलिस के वहां आते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे भागने लगे। बाकी सब तो बच निकलने में कामयाब हुए मगर पुलिस के हाथों भीड़ में से ही पांच लोग हत्थे चढ़े हैं जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान ईनाम अली, मोहम्मद एहसान, अजमद, मोहम्मद नसीम और आमिर खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये सब लक्ष्मीपुर के निवासी हैं। साथ ही साथ नमाज अदा करने वाली भीड़ में से फरार 9 लोगों की लोगों की पहचान बुरहान, जुनैद, नवाब अली, समून, मौसिन, मोहम्मद रफीक, सफीक, जुल्फकार और सददाम के रूप में हुई है। यह पहली बार नहीं है कि इन लोगों ने किसी रूल या निर्देश का उल्लंघन किया हो। इससे पहले उत्तरकाशी के एक घर में भी 10 लोग एक साथ नमाज अदा करते हुए पकड़े गए हैं। जिन लोगों को दूसरों के जान की परवाह नहीं है या देश के प्रति किसी भी प्रकार के कर्तव्य का एहसास नहीं है, प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।