देहरादून: DIG अरुण मोहन जोशी की दरियादिली, लगातार ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए खुशखबरी
उन जवानों के बारे में सोचना बेहद जरूरी है, जो अपने दिन रात भुलाकर आपकी सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं। DIG अरुण मोहन जोशी (Dig arun mohan joshi) ने ऐस ही काम किया है। पढ़िए
Apr 12 2020 3:46PM, Writer:कोमल नेगी
लॉकडाउन के वक्त दिन हो या रात...एक बात तो साफ है कि पुलिस के जवान दिन और रात ड्यूटी करने में व्यस्त हैं। अब गर्मियों के दिन आ गए हैं, इसके बाद भी पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं और लगातार वर्दी का फर्ज अदा कर रहे हैं। ऐसे में इन जवानों की सेहत के बारे में कौन सोचेगा? भगवान न करे इन वर्दीवालों को कुछ हो गया तो आपकी सुरक्षा किसके हाथ होगी ? ऐसे में DIG अरुण मोहन जोशी (Dig arun mohan joshi) ने एक नेक पहल की है। देहरादून पुलिस के जवान अब दिन में सिर्फ पांच घंटे की ड्यूटी करेंगे। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को पुलिस के ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव करने के निर्देश दिए। ऐसा क्यों किया गया, इसकी वजह भी बताते हैं। उन्होंने कहा कि दून में अब पुलिसकर्मी दिन में पांच घंटे ही ड्यूटी करेंगे। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में 3 घंटों की कटौती की जाएगी। कटौती सिर्फ दिन की ड्यूटी में होगी। शाम और रात की ड्यूटी में इजाफा किया जाएगा। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश के बीच पर विदेशियों को भारी पड़ी मस्ती, पुलिस ने सिखाया सबक..देखिए वीडियो
डीआईजी (Dig arun mohan joshi) ने निर्देश दिए कि सड़क पर पुलिस पिकेट पर पांच घंटे से ज्यादा ड्यूटी न ली जाए, ताकि कड़ी धूप की मार से पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस कोरोना की इस लड़ाई में अब तीन के बजाए चार शिफ्ट में ड्यूटी करेगी। दिन की पिकेट ड्यूटी आठ के बजाए पांच घंटे की होगी। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए ड्यूटी के समय में कटौती की गई है। एक दो-दिन में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, ये तो आप जानते ही हैं। लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर लोगों के घरों में सामान पहुंचाने तक की हर जिम्मेदारी पुलिसकर्मी निभा रहे हैं। जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से खड़े होकर ड्यूटी करते दिखते हैं, लेकिन इन दिनों गर्मी बढ़ने लगी है। जिससे पुलिसकर्मी भी परेशान हैं। जवानों को राहत देने के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिसकर्मियों का शेड्यूल बदलने के निर्देश दिए हैं।