उत्तराखंड: काली नदी में कूदे 11 मजदूर, अपने घर जाने के लिए जोखिम में डाली जान
नेपाल जाने की फिराक में धारचूला में 11 नेपाली मजदूरों ने छारछुम और न्याबस्ती से काली नदी में छलांग लगा दी।
Apr 13 2020 9:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड-नेपाल सीमा से बड़ी खबर आ रही है। लॉकडाउन की वजह से सीमा सील होने की वजह से कई नेपाली नागरिक उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं। उधर, नेपाल भी फिलहाल अपने नागरिकों को वापस नहीं आने दे रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में फंसे नेपाली अपने देश जाने की जानलेवा कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि नेपाल जाने की फिराक में धारचूला में 11 नेपाली मजदूरों ने छारछुम और न्याबस्ती से काली नदी में छलांग लगा दी। खबर है कि नदी में कूदे मजदूरों ने तैरकर नेपाल पहुंचने की कोशिश की। वो तो शुक्र इस बात का है कि इस दौरान एसएसबी की टीम वहां से गुजर रही थी। टीम ने सात नेपाली मजदूरों को पकड़ लिया। सातों नेपाली मजदूरों को पकड़कर एसएसबी ने थाना बलुवाकोट को सौंप दिया। हालांकि, इस दौरान नदी में कूदे चार नेपाली नदी पार कर नेपाल पहुंचने में कामयाब रहे। धारचूला नेपाल प्रशासन ने चारों नेपालियों को क्वारंटाइन कर दिया है। उनकी आगे जांच की जांच रही है। आपको यहां ये भी बता दें कि हाल ही में चंपावत के एक गांव से एक नेपाली नदी के रास्ते नेपाल पहुंचा था। वहां उस मजदूर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।