image: Married woman dies under suspicious circumstances in rudraprayag

दुखद: पहाड़ में एक और विवाहिता की मौत, फौजी पति पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप

कुसुम की उम्र सिर्फ 20 साल थी, ये कोई मरने की उम्र नहीं होती, लेकिन कुछ तो ऐसा जरूर रहा होगा, जिसने कुसुम को अपनी जिंदगी खत्म कर लेने पर मजबूर कर दिया...
Apr 24 2020 2:54PM, Writer:कोमल नेगी

पहाड़ में दहेज प्रथा का कभी चलन नहीं था, लेकिन अब यहां भी दहेज के लिए बेटियां सताई जाने लगी हैं। दहेज के लिए मारी भी जा रही हैं। अभी टिहरी की वंदना का मामला शांत नहीं हुआ कि हालिया मामला रुद्रप्रयाग जिले से आ गया है। यहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन युवती के परिजनों का कहना है कि उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया। ससुराल वाले युवती पर दहेज में 15 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि युवती के पति के किसी और महिला से अवैध संबंध थे। तनाव के चलते युवती ने अपनी जान दे दी। घटना गुप्तकाशी की है, जहां कुसुम नाम की युवती ने खुदकुशी कर ली। कुसुम की उम्र सिर्फ 20 साल थी, ये कोई मरने की उम्र नहीं होती, लेकिन कुछ तो ऐसा जरूर रहा होगा, जिसने कुसुम को अपनी जिंदगी खत्म कर लेने पर मजबूर कर दिया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: वंदना की मौत मामले में ताज़ा अपडेट..पति, सास और ससुर गिरफ्तार
कुसुम के पिता की तहरीर के मुताबिक कुसुम का पति विपिन सिंह रावत फौज में है। कुसुम के परिजनों ने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में कुसुम के पिता ने बताया कि शादी के बाद भी विपिन किसी महिला से फोन पर बात किया करता था। विपिन और उस महिला के बीच अवैध संबंध थे। कुसुम ने विरोध किया तो विपिन उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि विपिन अपनी पत्नी कुसुम पर दहेज में 15 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था। उसने कुसुम को धमकी दी थी कि अगर 15 लाख रूपये नहीं मिले तो वो कुसुम को घर से बाहर निकाल देगा। विपिन ने दूसरी शादी करने की धमकी भी दी थी। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर कुसुम ने खुदकुशी कर ली। कुसुम के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। रुद्रप्रयाग पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home