image: Tehri Garhwal Kamlesh Bhatt dead body return

गढ़वाली लड़के की विदेश में मौत..रोशन रतूड़ी ने शव भारत भेजा..लॉकडाउन के चलते वापस भेजा गया शव

समाजसेवी रोशन रतूड़ी अपने पेज पर लाइव आए और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। पढ़िए पूरी खबर
Apr 24 2020 3:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ये बात तो आपको पता होगी कि टिहरी गढ़वाल के युवक कमलेश भट्ट की मौत अबू धाबी में हो गई थी। इसके बाद समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और मृतक के शव को भारत भेजा था। लेकिन हैरानी की बात है कि कमलेश के शव को एयरपोर्ट से ही वापस दुबई भेज दिया गया। लॉकडाउन के चलते शव को वापस भेजा गया। टिहरी गढ़वाल मैं मौजूद कमलेश भट्ट के परिजन शव को भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं। रोशन रतूड़ी ने इस बारे में अपने फेसबुक पेज पर जानकारी भी दी और भारत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। आपको बता दें कि कमलेश भट्ट तेरी गढ़वाल के सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव के रहने वाले थे। वह अबू धाबी के एक कंपनी में काम करते थे और 16 अप्रैल को उनकी वह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रोशन रतूड़ी ने वादा किया था कि वह कमलेश भट्ट के पार्थिव शरीर को भारत बनाएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया भी। आगे भी पढ़ लीजिए ये खबर

यह भी पढ़ें - दुखद: पहाड़ में एक और विवाहिता की मौत, फौजी पति पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप
23 अप्रैल की रात को दुबई के अबू धाबी एयरपोर्ट से कमलेश भट्ट के पार्थिव शरीर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते शव एयरपोर्ट पर नहीं उतारा गया और इससे कमलेश भट्ट के परिजन बेहद निराश हो गए। कमलेश भट्ट के परिजनों की मांग है कि हर हाल में कमलेश भट्ट का शव भारत लाया जाए। इस बीच समाजसेवी रोशन रतूड़ी अपने पेज पर लाइव आए और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। रोशन रतूड़ी का कहना है कि इस सिस्टम में जल्द से जल्द सुधार होना चाहिए। साथ ही उन्होंने डिमांड की है कि कमलेश भट्ट के शव को उसके गांव भिजवाया जाए क्योंकि वहां परिजन काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। देखना है कि रोशन रतूड़ी की अपील पर सरकार अब क्या एक्शन लेती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home