image: Uttarakhand youth stuck in delhi video

पहाड़ के युवा की दिल्ली से अपील..‘हमें घर भेज दीजिए, हम यहां भूख से मर जाएंगे’.. देखिए वीडियो

पहाड़ के इस युवक का वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। युवक की सरकार से अपील है कि उसे और उसके दोस्तों को सरकार जल्दी घर भेजे...देखिए वीडियो
Apr 24 2020 4:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एक एक्सक्लूसिव खबर हम खास तौर पर आपके लिए लेकर आए हैं। यह बात तो आप जानते होंगे कि लॉक डाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में कई युवा फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के भी कई ऐसे युवा हैं जो जिंदगी का खर्च उठाने के लिए पहाड़ छोड़कर देश के बाकी शहरों में चले गए। लेकिन लॉकडाउन के बाद वह युवा भी वही लॉक होकर रह गए हैं। इस बीच राज्य समीक्षा ने भी कोशिश की कि लगातार लोगों की इस समस्या को भी आप सबके बीच रखें। दिल्ली से एक युवक शैलेश रावत का कहना है कि वो काफी वक्त से दिल्ली में ही फंसे हुए हैं। शैलेश इंदौर में नौकरी करते थे और 21 मार्च को दिल्ली आए थे। वो अपने भाई के साथ आया नगर में फंसे हैं। शैलेश रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि उनके साथ ऐसे चार-पांच युवा हैं जो कि यहां फंसे हुए हैं। खाने का सामान खत्म हो रहा है और पैसे भी खत्म हो रहे हैं। हम आपको शैलेश रावत का वीडियो भी दिखा रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि लॉकडाउन से तो नहीं लेकिन भूख से हम जरूर मर जाएंगे। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - दुखद: पहाड़ में एक और विवाहिता की मौत, फौजी पति पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप
शैलेश का कहना है कि दिल्ली में बहुत सारे लोग हैं जो घर जाना चाहते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील की है कि कृपया हमें घर भेजें। उम्मीद करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन युवाओं की मदद करेगी। शैलेश का कहना है कि वह दिल्ली के आया नगर में रहते हैं। आगे आप भी यह वीडियो देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home