image: Corona Update Uttarakhand four districts hotspot area

उत्तराखंड के 4 जिलों में 3 मई बाद राहत मिलना मुश्किल, रहेगा सख्त पहरा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 85 फीसदी से ज्यादा मामले इन चार जिलों में सामने आए। पढ़िए पूरी खबर...
Apr 26 2020 7:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देश में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना के अब तक 50 पॉजिटिव केस मिले हैं। ये राहत वाली बात है कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना जानलेवा नहीं हुआ है। यहां ग्रीन जोन वाले इलाकों में काम शुरू हो चुके हैं। कई सेवाओं को सशर्त अनुमति मिली है, लेकिन रेड जोन वाले इलाकों में सख्ती जारी रहेगी। माना जा रहा है कि उत्तराखँड के 4 जिलों में 3 मई के बाद भी राहत मिलना मुश्किल है। ये जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल हो सकते हैं। उत्तराखंड के तीन जिलों में कुल 11 हॉट स्पॉट हैं, हॉट स्पॉट माने तो वो इलाका जहां एक के बाद एक कई कोरोना पॉजिटिव केस मिले हों, या जहां से संक्रमण के दूसरे इलाकों में फैलने का खतरा सबसे ज्यादा हो। यहां कॉलोनियां सील हैं, लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। प्रशासन हर संभव सतर्कता बरत रहा है। ये जिले कौन से हैं और यहां कौन-कौन से इलाके सील हैं, ये भी बताते हैं। सबसे पहले बात करते हैं देहरादून जिले की। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 25 केस मिले हैं।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग अफसर को कैसे हुआ कोरोना? डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा..देखिए
दून की आजाद कॉलोनी में जमाती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इस इलाके को भी सील कर दिया गया। यहां कोरोना के छह हॉट स्पॉट हैं। जिनमें आजाद कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, केशवपुरी बस्ती, झबरावाला, लक्खीबाग मुस्लिम बस्ती और कारगी ग्रांट शामिल हैं। दून में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जांच के लिए रैपिड टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। पहले दिन दर्जनों की संख्या में टेस्ट लिए गए। जल्द ही भगत सिंह कॉलोनी समेत अन्य हॉट स्पॉट क्षेत्रों में रैपिड टेस्ट किए जाएंगे। अब बात करते हैं हरिद्वार जिले की, यहां भी कोरोना संक्रमण के केसेज तेजी से बढ़े हैं। हरिद्वार में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां बहादरपुर खादर गांव, पनियाला कलियर और पांवधोई इलाका हॉट स्पॉट जोन में शामिल हैं। इसी तरह कल नैनीताल में भी एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला। यहां का बनभूलपुरा इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट है। पूरे जिले में अब तक कोरोना के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 7 केस बनभूलपुरा इलाके से सामने आए। बनभूलपुरा भी पूरी तरह सील है, यहां हजारों लोगों की आबादी होम क्वारेंटीन है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home