image: 7 corona positive case cured in haridwar and dehradun uttarakhand

उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर..दो रेड जोन जिलों में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर हरिद्वार से आई है। यहां मेला अस्पताल में भर्ती 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इनमें से तीन मरीजों को रविवार को घर भेज दिया गया। इस तरह हरिद्वार में अब कोरो
Apr 27 2020 7:44PM, Writer:कोमल नेगी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर हरिद्वार से आई है। यहां मेला अस्पताल में भर्ती 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। इनमें से तीन मरीजों को रविवार को घर भेज दिया गया। इस तरह हरिद्वार में अब कोरोना वायरस के सिर्फ दो एक्टिव केस बचे हैं। इसी तरह देहरादून से भी अच्छी खबर आई है, यहां दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आई। अब दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही है। घर लौटने पर इन मरीजो को होम क्वारेंटीन रहना पड़ेगा। हरिद्वार से कोरोना पेशेंट्स को विदाई देते हुए स्वास्थ्यकर्मियों की भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, सरकार जल्द लेगी फैसला
यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वस्थ हो चुके मरीजों को ताली बजाकर घर भेजा। इससे पहले रविवार को सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी मेला अस्पताल पहुंचीं। जहां उन्होंने तीनों मरीजों को बारी-बारी बुलाया और इलाज करने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से मिलाया। क्योंकि इलाज के दौरान डॉक्टर्स पीपीई किट पहने हुए होते थे, जिस वजह से मरीज किसी को पहचान नहीं पाते थे। फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन औक माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ. निशात अंजुम ने ठीक हो चुके मरीजों को बताया कि अब उन्हें आगे क्या सावधानी बरतनी है। अब ये लोग 14 दिन तक होम क्वारेंटीन रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग इनकी हर दिन जांच करेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home