देहरादून में बीच सड़क पर आ गया विशालकाय अजगर, सहम गए लोग...देखिए वीडियो
सड़क पर भारी-भरकम अजगर दिखा तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अजगर काफी देर तक सड़क पर ही रहा। देखिए वीडियो
Apr 29 2020 9:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून का यह वीडियो देख कर आपको भी हैरानी होगी। बीच सड़क पर भारी-भरकम अजगर देखने से यहां हड़कंप मच गया। जी हां यह वीडियो देहरादून के मोथरोवाला क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सड़क पर भारी-भरकम अजगर दिखा तो अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अजगर काफी देर तक सड़क पर ही रहा जिस वजह से वहां काफी देर तक लोग रुके रहे। थोड़ी देर बाद अजगर पास की दीवार पर चढ़कर पेड़ों की तरफ चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने यह वीडियो भी तैयार किया है। अजगर के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बताते हैं कि लॉक डाउन के वक्त में सड़क पर जंगली जानवरों का आना जैसे आम बात हो गई है। इससे पहले हरिद्वार और ऋषिकेश में बीच सड़क पर हाथियों का झुंड देखा गया है और अब देहरादून में यह नजारा आप भी देखिए..
देहरादून में भी अक्सर जंगली जानवरों के सड़क पर आने की खबर आती रहती हैं। फिलहाल अजगर से जु़ड़ा ये वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है, आप भी देखिए..