उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश से मचा कोहराम.. बादल फटने के बाद ये तबाही देखिए
कल पहाड़ों में भारी बारिश हुई, बादल फटने से भारी तबाही मच गई। पानी के स्रोत के अलावा खेत खलिहान और पैदल संपर्क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है।
May 6 2020 8:54AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के 3 जिलों में भारी बारिश के बाद तबाही देखने को मिली है। इसका वीडियो भी हम आपको दिखा रहे हैं। सबसे पहली तस्वीर है रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक की। यहां भारदार पट्टी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। पानी के स्रोत के अलावा खेत खलिहान और पैदल संपर्क मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। अगली खबर उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक से है। बताया जा रहा है की यहां पिलांग गांव में भारी बारिश से गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। भारी बारिश की वजह से चट्टान खिसक रही हैं और गांव के करीब 100 परिवार पैदल मार्ग बाधित होने की वजह से गांव में ही फंस गए। अगली खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से है जहां भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोग पानी के बीच में ही फंस गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हमारी आप से अपील है कि बारिश के इस दौर में आप भी संभल कर रहे हैं क्योंकि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।