उत्तराखंड: आरोग्य सेतु एप पर ट्रेस हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
बताया जा रहा है कि यहां आरोग्य सेतु एप (arogya setu app) पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ट्रेस हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग उस मरीज को ढूंढने में जुटा हुआ है।
May 6 2020 9:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां आरोग्य सेतु एप (arogya setu app) पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ट्रेस हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग उस मरीज को ढूंढने में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में यह कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज ट्रेस हुआ है इससे सितारगंज में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द मरीज का पता लगाया जाए। उधर चिकित्सा अधीक्षक मैं भी आरोग्य सेतु एप एजेंसी से ट्रेस हो रहे कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज की डिटेल मांगी है। डॉ राजेश आर्य का मीडिया को कहना है कि आरोग्य सेतु एप पर दिख रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को लगातार सर्च किया जा रहा है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शराब की दुकानें खुलना खतरा, सांसद अजय भट्ट ने की लोगों से ये अपील
एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया है और कोविड-19 से ग्रसित यूजर की डिटेल मांगी गई है इस मामले में जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी तो तुरंत ही मरीज को आइसोलेट किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि जरूरत पड़ी तो मरीज को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। आरोग्य सेतु एप (arogya setu app) एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है. यह भी सुझाव देता है कि आपको क्या करना चाहिए. अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है. कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए। अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है और टेक्स्ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्पलाइन में संपर्क करना चाहिए।