उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए गुड न्यूज..अस्पतालों में लगे 73 नए ICU और 46 वेंटिलेटर
देहरादून समेत उत्तराखंड के 10 जिलों में 73 आईसीयू और 46 वेंटिलेटर लगाे गए हैं। हम आपको आगे हर जिले की लिस्ट बता रहे हैं
May 6 2020 10:51AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थय सेवाओं में सुधार लाने की कवायद जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। देहरादून समेत उत्तराखंड के 10 जिलों में 73 आईसीयू और 46 वेंटिलेटर लगाे गए हैं। हम आपको आगे हर जिले की लिस्ट बता रहे हैं और साथ ही ये भी बता रहे हैं कि हर जिले के अस्पताल में कितने आईसीयू और कितने वेंटिलेटर लगाए गए हैं। खास बात ये भी है कि इन 10 जिलों के अस्पतालों में 21 बाईपैप मशीनों का भी लोकार्पण किया गया है। दरअसल उत्तराखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव 21 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातार मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन फिर भी सावधानी बेहद जरूरी है। आगे देखिए हर जिले की लिस्ट
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आरोग्य सेतु एप पर ट्रेस हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
जिला अस्पताल चमोली में 6 ICU, 3 वेंटिलेटर और 5 बाईकैप मशीनें
मेला अस्पताल हरिद्वार में 10 ICU, 3 वेंटिलेटर और 4 बाईकैप मशीनें
बीडी पांडे अस्पताल, नैनीताल में 4 ICU, 1 वेंटिलेटर और 1 बाईकैप मशीनें
माधव आश्रम अस्पताल रूद्रप्रयाग में 6 ICU, 4 वेंटिलेटर और 2 बाईकैप मशीनें
संयुक्त अस्पताल रुड़की में 10 ICU, 1 वेंटिलेटर और 2 बाईकैप मशीनें
जिला अस्पताल चंपावत में 6 ICU, 3 वेंटिलेटर और 2 बाईकैप मशीनें
जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 6 ICU, 3 वेंटिलेटर और 1 बाईकैप मशीनें
जिला अस्पताल पौड़ी में 4 ICU, 1 वेंटिलेटर और 1 बाईकैप मशीनें
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 10 ICU, 3 वेंटिलेटर और 1 बाईकैप मशीनें
इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में 30 ICU लगाए गए हैं।