उत्तराखंड: थल की बाजार से धूम मचाने वाले बीके सामंत का नया गीत लॉन्च..आप भी देखिये
गीत शानदार बन पड़ा है और माना जा रहा है कि यह गीत (Bk samant new song binduli) भी आने वाले वक्त में बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकता है।
May 7 2020 6:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के चंपावत जिले के संगीतकार बीके सामंत (BK Samant new song Binduli) अपने नए गीत बिंदुली को लेकर लोगों के बीच आए हैं। गीत शानदार बन पड़ा है और माना जा रहा है कि यह गीत भी आने वाले वक्त में बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकता है। फिलहाल इस गीत का सिर्फ ऑडियो लॉन्च किया गया है। इस मामले में बीके सामंत का कहना है की फिलहाल लॉक डाउन की वजह से गीत की शूटिंग नहीं हो पाई। इसलिए लोगों के बीच ऑडियो लाना पड़ा है। जल्द ही इस गीत का वीडियो भी तैयार होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी बीके सामंत कई सुपरहिट गीत ला चुके हैं। इनमें से थल की बाजार एक ऐसा गीत है जो कि बड़ा रिकॉर्ड कायम कर चुका है। ऐसे में बीके सामंत का नया गीत भी थमाल मचाने को तैयार है...आगे देखिए वीडियो
माना जा रहा है कि यह गीत (BK Samant new song Binduli) भी आने वाले वक्त में बड़े रिकॉर्ड कायम कर सकता है। देखिए वीडियो