उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी...कोरोना मुक्त हुआ हरिद्वार, सभी 7 मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद हरिद्वार पूरे तरीके से कोरोना मुक्त हो गया है। जी हां सभी कोरोनावायरस संक्रमित अब स्वस्थ हो गए हैं
May 15 2020 3:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के कोरोनावायरस के रेड जोन हरिद्वार से एक बहुत ही शानदार खबर सामने आई है। आपको बता दें कि हरिद्वार में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मिलाकर 7 मामले सामने आए थे। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद हरिद्वार पूरे तरीके से कोरोना मुक्त हो गया है। जी हां सभी कोरोनावायरस संक्रमित अब स्वस्थ हो गए हैं और अपने घरों की ओर लौट गए हैं। आपको बता दें कि सभी के सभी कोरोनावायरस संक्रमित मरीज हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती थे। अब 100 फ़ीसदी माना जा रहा है कि हरिद्वार जिला जल्द ही रेड जोन से बाहर आ सकता है। फुल फॉर्म हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर और सीएमओ सरोज नैथानी ने मरीजों के इलाज में जुटी टीम के कामों की सराहना की है और उनका हौसला बढ़ाया है। आपको बता दें कि हरिद्वार जिला अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के रेड जोन में शामिल था लेकिन माना जा रहा है कि अब हरिद्वार जिला भी कोरोनावायरस के रेड जोन से बाहर आ जाएगा। कोरोना वॉरियर्स ने जिस तरीके से मेहनत की है उससे हरिद्वार जिला पूरे तरीके से करो ना मुक्त हो गया है। आगे देखिए कि उत्तराखंड में अब तक अलग-अलग जिलों में कोरोनावायरस के कितने मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव..मां के बाद बेटा भी कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 79 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01