अभी अभी- देहरादून में 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटा था परिवार
खबर है कि कुछ दिनों पहले यह परिवार करीब 17 लोगों के साथ महाराष्ट्र से देहरादून (Dehradun coronavirus) लौटा था। इनमें से कुछ लोग उत्तरकाशी चले गए।
May 18 2020 9:20AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से लौटी एक महिला मैं कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। यह परिवार देहरादून के ऋषि विहार कॉलोनी का रहने वाला है। खबर है कि कुछ दिनों पहले यह परिवार करीब 17 लोगों के साथ महाराष्ट्र से लौटा था। इनमें से कुछ लोग उत्तरकाशी चले गए। महिला की उम्र 60 साल बताई जा रही है। ये परिवार भी मूल रूप से उत्तरकाशी का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। फिलहाल महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अभी उनके पति की रिपोर्ट आना बाकी है। महिला को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के मामले
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कैसा रहेगा लॉकडाउन-फोर..10 प्वॉइंट में जानिए 10 बड़ी बातें
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 93 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 46
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 15
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 19
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01