उत्तराखंड के 5 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर
May 18 2020 10:29AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
चिलचिलाती धूप के बीच राहत की खबर है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद देहरादून में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश हो सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में दोपहर के बाद बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की राजधानी देहरादून में भी रविवार का दिन काफी गर्म रहा था। देहरादून में रविवार का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। ऐसे में माना जा सकता है कि आज देहरादून वासियों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। उधर रविवार को उत्तराखंड के रुड़की में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। समझ लीजिए कि उत्तराखंड में गर्मी अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर रही है लेकिन आज मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश होगी। इससे बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - अभी अभी- देहरादून में 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र से लौटा था परिवार