कोरोनावायरस: उत्तराखंड के 13 इलाके कंटेनमेंट जोन, यहां भूलकर भी न जाएं
उत्तराखँड में कंटेनमेंट जोन कुल मिलाकर 14 हैं। आइए एक एक करके आपको इनरके बारे में बता देते हैं। देखिए ये रिपोर्ट
May 24 2020 6:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। अब हम आपको उत्तराखंड के 3 जिलों के 14 कंटेनमेंट जोन के बारे में बता रहे हैं। इन इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसलिए हमारी अपील है कि अगर आप इन इलाकों में रह रहे हैं तो कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खुद के साथ-साथ लोगों को भी कोरोनावायरस संक्रमण से बचाएं।
सबसे पहले ऋषिकेश की बात कर लेते हैं। ऋषिकेश में तीन जगहें कंटेनमेंट जोन में रखी गई हैं।
20 बीघा कॉलोनी, शिवा एंक्लेव, और आवास विकास का वॉर्ड नंबर 25। इन तीन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
अब आपको देहरादून के बारे में बताते हैं- देहरादून का चमन विहार लेन नंबर 11 कंटेनमेंट जोन है
इसके अलावा देहरादून के पटेलनगर की गुरु रोड कंटेनमेंट जोन है। आगे भी पढ़िए
अब आपको हरिद्वार जिले के बारे में बताते हैं।
हरिद्वार जिले का रुड़की का नगला इमरती कंटेनमेंट जोन है।
इसके अलावा खत्ता खेड़ी भगवानपुर कंटेनमेंट जोन है।
सती मोहल्ला वार्ड नंबर 34 कंटेनमेंट जोन है
मातावाला मोहल्ला वार्ड नंबर 8, नगर पंचायत लंढौरा कंटेनमेंट जोन है।
नगर निगम रुड़की के मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12 कंटेनमेंट जोन है।
अब आपको उधम सिंह नगर जिले के बारे में बता देते हैं।
उधम सिंह नगर के बाजपुर का राजीव नगर में वार्ड नंबर 13 कंटेनमेंट जॉन है।
तहसील जसपुर का रायपुर गांव कंटेनमेंट जोन है
तहसील काशीपुर का गुड़लिया कंटेनमेंट जॉन है।
इसके अलावा का सिसई गांव कंटेनमेंट जॉन है।