image: IAS mangesh ghildiyal and IAS vandana took their responsibility

IAS मंगेश घिल्डियाल और IAS वंदना ने संभाली अपने जिलों की कमान...शुभकामनाएं दें

आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी जिले की कमान संभाल ली है और आईएएस वंदना को रुद्रप्रयाग जिले की कमान संभाल ली है। आगे देखिए तस्वीरें
May 24 2020 6:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यह दो तस्वीर है हम आपको दिखा रहे हैं। एक तस्वीर टिहरी जिला मुख्यालय की है और एक तस्वीर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय की। टिहरी जिले की कमान अब आईएएस मंगेश घिल्डियाल के हाथ में है और आज से उन्होंने अपना पद संभाल लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले आईएएस मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी थे। रुद्रप्रयाग जिले में आईएएस मंगेश घिल्डियाल की जगह अब आईएएस वंदना जिलाधिकारी होंगी। आईएएस वंदना ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है। दोनों ही जिलाधिकारी अपने अपने तरीके से अब दोनों जिलों की तस्वीर सुधारने के लिए काम करेंगे। आपको बता दें कि आईएएस वंदना इससे पहले पिथौरागढ़ जिले में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। हाल ही में उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। ऐसे में अब आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी जिले की कमान संभाल ली है और आईएएस वंदना को रुद्रप्रयाग जिले की कमान संभाल ली है। आगे देखिए तस्वीरें

टिहरी चले आईएएस मंगेश

IAS mangesh ghilduyal and IAS vandana took their responsibility
1 /

आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने आज टिहरी जिले की कमान संभाली

रुद्रप्रयाग में आईएएस वंदना तैनात

IAS mangesh ghilduyal and IAS vandana took their responsibility
2 /

आईएएस वंदना ने आज रुद्रप्रयाग जिले की कमान संभाली


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home