image: Uttarakhand three year boy coronavirus positive

उत्तराखंड में 3 साल का मासूम कोरोनावायरस संक्रमित..अहमदाबाद से लौटा था परिवार

अहमदाबाद से सपरिवार लौटे महज 3 साल के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कोहराम मच गया। कोरोना लगातार छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहा है जो कि चिंता का विषय है-
May 24 2020 7:08PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

जिसका डर था उत्तराखंड में वही हो रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। उत्तराखंड की गाड़ी 3 मई के पहले तक एकदम ठीक चल रही थी, उसके बाद प्रवासियों को लाने-ले जाने की मुहिम की शुरुआत हुई । इसका अंदाजा तो था कि प्रवासियों के आने के बाद कोरोना बढ़ेगा..मगर इतना ज्यादा बढ़ जाएगा ये तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। उधमसिंह नगर जिले में भी कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है। कुल 35 केसों के साथ उधमसिंह नगर में कोरोना की वजह से गम्भीर परिस्थितियां हैं। ऊधमसिंह नगर में हाल ही में बीते शनिवार को 3 साल के मासूम सहित 3 लोगों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 3 साल का बच्चा अपने परिजनों के साथ कुछ दिन पहले ही गुजरात से लौटा था। इतने छोटे बच्चे में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है। मूल रूप से गदरपुर के रामजीवनपुर निवासी पीड़ित बच्चा अपने माता-पिता और 7 साल की बहन के साथ अहमदाबाद में रहता था। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड के 13 इलाके कंटेनमेंट जोन, यहां भूलकर भी न जाएं
बच्चे के पिता साल भर से अहमदाबाद में कपड़े सिलने का काम करता थे। 11 मई को पीड़ित बच्चा अपने परिवार सहित अहमदाबाद से घर की ओर निकल पड़ा। मासूम बच्चे का पिता अपने परिवार संग पहले रामपुर रेलवे स्टेशन से अपने ससुराल ग्राम हरेटा, जिला रामपुर पहुंचा। 4 दिन ससुराल में बिताने के बाद वह 17 मई को परिवार सहित घर पहुंचा। सबकी स्वास्थ्य जांच के बाद पूरे परिवार को पंतनगर में क्वारंटाइन कर लिया गया। 20 मई को मासूम बच्चे का पिता कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शनिवार को उनका 3 साल का मासूम बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद क्वारंटाइन केंद्र में हड़कंप मच गया। इतने कम उम्र के बच्चे के अंदर कोरोना की पुष्टि होना एक गंभीर समस्या है। इससे पहले भी उत्तराखंड के दून में तकरीबन 1 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कल हरिद्वार के लक्सर में भी एक 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला। छोटे-छोटे बच्चों को भी यह वायरस लगातार अपनी चपेट में ले रहा है जो कि गंभीर विषय है। इसलिए आप भी अपने घरों में बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें और उनको इस संक्रमण से बचाए रखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home