image: Riya mavi video about kedarnath

केदारनाथ में रिया मावी ने ये क्या कह दिया? सोशल मीडिया पर मचा घमासान

लोगों ने रिया मावी के इस वीडियो को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला वीडियो कहा है। इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
May 25 2020 4:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

केदारनाथ धाम...लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु है केदारनाथ धाम। आस्थावान लोग यहां भगवान शिव के दर्शनों के लिए आते हैं। दर्शन करते हैं और चले जाते हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 13 मई को ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि वीडियो ठीक है और कोई कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है। हालांकि उत्तराखंड की बात करें तो रिया मावी के इस वीडियो को लेकर काफी प्रतिक्रियाएँ आ रही है। इसकी वजह क्या है? वो भी हम आपको बताते हैं। वीडियो में रिया मावी तमाम बातों पर सवाल खड़े करती दिख रही हैं। गौरीकुंड पहुंचकर उनका कहना है कि यहां न तो होटल अच्छे हैं, न खाना अच्छा है और ना ही ये रुकने लायक जगह है। अब रिया केदारनाथ पहुंचती हैं तो कई सवालों की झड़ी लगा देती हैं। उनका कहना है की जिन लोगों ने यहां पंडित को पैसे दिए हैं वो ही लोग यहां शिवलिंग को छू सकते हैं। इसके अलावा रिया मावी इस वीडियो में कह रही हैं कि मंदिर के अंदर बैठे पंडित यूट्यूब पर वीडियो देखने में व्यस्त हैं। रिया मावी नहीं यहां तक कह दिया है कि केदारनाथ में भगवान को बेच दिया गया है। उनका ये भी कहना है कि लोगों में अंधविश्वास इतना है कि वो भी यहां इन बातों को मान रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - तू छे मेरी फ्योलीं..जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो रिया मावी के इस वीडियो की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिया मावी के इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल इतना जरूर है कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home