उत्तराखंड: मां पूर्णागिरी के कपाट खुले, घर बैठे कर लीजिए दर्शन..देखिए वीडियो
चंपावत में मां पूर्णागिरी का दरबार खुल गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। देखिए वीडियो
Jun 8 2020 8:55PM, Writer:चम्पावत से भूपेन्द्र
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद आज मां पूर्णागिरि के कपाट खुले और विधि विधान से पूजा पाठ शुरू हुआ। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में आज से मंदिरों के कपाट खोलने के आदेश के बाद चम्पावत जिले के माँ पूर्णागिरि धाम में भी मंदिर को आमजनता के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। हालांकि कोविड-19 के मद्देनजर नियमों का पालन हो रहा है। खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल केवल उत्तराखण्ड की जनता ही मां पूर्णागिरी दर्शन कर पायेगी। प्रदेश के बाहर के श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल दर्शनों पर रोक है। प्रदेश व प्रदेश के बाहर के वो दर्शनार्थी जो माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आकर प्राप्त नही कर सकते वह माँ पूर्णागिरि के आज पहले दिन कपाट खुलने पर हो रही लाइव आरती का आनंद उठाये व माँ पूर्णागिरि का घर बैठे आर्शीवाद लें। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - देवभूमि का रहस्यों से भरा कुंड, यहां रावण ने भगवान शिव को दी अपने 9 सिरों की आहुति
मां पूर्णागिरी के देशभर में लाखों-करोड़ों भक्त हैं. जो कि हर साल यहां दर्शनार्थ आते हैं। इस बार अभी बाकी प्रदेशों से लोग मां पूर्णागिरी दर्शन नहीं कर पाएंगे...वो ये वीडियो देखकर दर्शन कर सकते हैं।