चमोली: क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा युवक कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में महाराष्ट्र से लौटा था
महाराष्ट्र से लौटे 29 वर्षीय एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालदम क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
Jun 8 2020 9:09PM, Writer:मोहन गिरी, थराली
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से पहाड़ भी अब अछूता नही है। चमोली जिले के ग्वालदम में चायखाना क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे महाराष्ट्र से लौटे 29 वर्षीय एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालदम क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल 1 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्वालदम क्षेत्र के अलग अलग क्वारेंटाइन सेंटरों से कुल 38 सैम्पल जांच के लिए भेजे थे। जिनमे से 18 लोगो की कल निगेटिव रिपोर्ट आई थी ,वही 5 लोगो की रिपोर्ट आज आयी जिसमे से 4 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव और एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चायखाना क्वारेंटाइनसेंटर में कुल 8 लोग रह रहे थे जिसमें से महाराष्ट्र से लौटे 4 लोगो को एक ही कमरे में रखा गया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के अनुसार जिस दिन युवक के सैम्पल लिए गए थे तब तक यानी 1 जून तक युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में रहते हुए 11 दिन हो चुके थे। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दिन तक युवक को कोरेंटाइन रहते हुए 19 दिन हो गए हैं। युवक में फिलहाल कोरोना के किसी तरह के लक्षण भी नही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव युवक को भराड़ीसैंण भेज दिया है और युवक के साथ कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे तीनो युवको को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी एहतियात के तौर पर अभी भी कोरेंटाइन सेंटर में ही रूकवाया गया है। अगर इस दौरान तीनो युवको में किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो तीनों युवकों की दोबारा सैम्पलिंग की जाएगी