उत्तराखंड: गुरुग्राम से लौट रहे बाप-बेटी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
पॉजिटिव आए लोगों को कोविड-19 अस्पताल के वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा नेगेटिव पाए गए लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
Jun 14 2020 9:32AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। गुड़गांव से सोमेश्वर जा रहे हैं 9 लोगों में से बाप बेटी समेत चार लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा 5 लोगों की कोरोना रैपिड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा है की एक इनोवा कार उधम सिंह नगर के बाजपुर के पास स्थित बॉर्डर पर पहुंची। इस कार में चालक समेत 9 लोग सवार थे। तुरंत ही इन सभी की रैपिड टेस्ट से जांच कराई गई। जांच में बाप बेटी समेत 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि अब इन सभी लोगों की नाक के जरिए सैंपल लिया जाएगा और जांच की जाएगी। फिलहाल सभी को पुलिस सुरक्षा में अक्षत भवन जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया है। सभी लोग गुड़गांव से अल्मोड़ा जा रहे थे और इनकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आए लोगों को कोविड-19 अस्पताल के वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा नेगेटिव पाए गए लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर के मुताबिक पॉजिटिव आए लोगों की रैपिड टेस्ट की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पहले विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद फिर से टेस्ट लिया गया लेकिन दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें तत्काल ही जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दुखद खबर..क्वारेंटाइन सेंटर में 80 साल के बुजुर्ग की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1785 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 461
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 204
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 282
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 113
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 30