image: Almora girl committed suicide in Dehradun

देहरादून में अल्मोड़ा की युवती ने की खुदकुशी, मौके पर छोड़ा सुसाइड नोट

देहरादून की कोचर कॉलोनी में एक युवती हाल ही में अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश के साथ एक स्यूसाइड नोट भी बरामद हुआ है
Jun 28 2020 4:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

आत्महत्या.... आए दिन हम आत्महत्या के केस सुनते रहते हैं। खासकर कि युवावर्ग इस भयानक दिशा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है और बिना अपने परिजनों या भविष्य की चिंता किए एक ही पल में अपना कीमती जीवन खत्म कर रहा है। मेंटल हेल्थ पर बात करना और उसको सीरियसली लेना इसलिए जरूरी है ताकि लोग अपनी जान न गंवाएं। उत्तराखंड में आए दिन आत्महत्या की कितनी ही खबरें हम सुनते हैं। यह देखना हमारा दुर्भाग्य है कि युवाओं के पास खुदखुशी ही आखिरी विकल्प बचता है। आत्महत्या का दुखद और ताजा मामला देहरादून के कोचर कॉलोनी से आया है। कोचर कॉलोनी में मूल रूप से भिकियासेन अल्मोड़ा एक युवती हाल ही में अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बता दें कि युवती पिछले ढाई साल से अपनी बड़ी बहन के यहां रहती थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव युवक की बहन की मौत, परिवार ने छुपाई बात..गांव में हड़कंप
वहीं उसकी लाश के साथ एक स्यूसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें युवती ने यह साफ किया है कि आत्महत्या उसने अपनी मर्जी से की है और इसमें किसी और का कोई भी दोष नहीं है। यह बात उसने अपने मोबाइल के नोट्स में लिखी। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस युवती के आत्महत्या करने का कारण पता करने में लगी है। चलिए आपको पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हैं। थाना अध्यक्ष राकेश शाह ने बताया के मृतका चांदनी अपनी बड़ी बहन शुभा के साथ पिछले 3 साल से राजपुर रोड के कोचर कॉलोनी में रह रही थी। उसकी बड़ी बहन शोभा वहां पर सलून में काम करती है जबकि उसका जीजा दिल्ली के किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसकी बहन शोभा ने बताया कि चांदनी के बर्ताव में आत्महत्या की रात तक कोई बदलाव नहीं दिखा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून का सुपरठग..ऐसे लूटे भोले-भाले लोगों के ATM, अब तक मिले 63 कार्ड..सावधान रहें
वह गत रात अपने कमरे में सोने गई और उसने उसी रात कमरे में दुपट्टा का फंदा लगाकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह जब चांदनी की बहन शोभा उसके कमरे में गई तो उसे इस घटना का पता चला जिसके बाद उसके होश उड़ गए। वह चांदनी को लेकर मैक्स अस्पताल में गई जहां चिकित्सकों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि मृतका चांदनी के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने ने लिखा है कि वह अपने मर्जी से आत्महत्या कर रही है इसमें और किसी का कोई कसूर नहीं है। एसओ ने यह बताया कि मृत युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और स्यूसाइड के कारणों का पता करने में जुटी हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home