image: Amitabh Bachchan Coronavirus positive

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, खुद दी इस बात की जानकारी

अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने सभी को सावधान रहने की बात कही है।
Jul 11 2020 11:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने सभी को सावधान रहने की बात कही है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि मैं कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया हूं। मुझे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मेरा परिवार और स्टाफ का टेस्ट लिया जाएगा और अभी रिजल्ट आना बाकी है। अमिताभ बच्चन ने इसके साथ ही लिखा है कि मैं उन लोगों से दरख्वास्त करना चाहूंगा कि जो मुझे बीते 10 दिन में मिले हैं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। उधर काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म में साथ में नजर आएंगे। आखिरी बार अमिताभ बच्चन फिल्म गुलाबो सिताबो में दिखाई दिए थे। आगे देखिए अमिताभ ने क्या ट्वीट किया है।

अमिताभ बच्चन ने बीते 10 दिन उनसे मिलने वाले हर एक व्यक्ति को टेस्ट कराने की बात कही है।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home