उत्तराखंड में विदेशी छात्रों की बेरहमी से पिटाई..देखिए शर्मनाक वीडियो
रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो विदेशी छात्रों को बेहरमी से पीटा गया। देखिए वीडियो
Jul 16 2020 6:32PM, Writer:कोमल नेगी
रुड़की...आईआईटी संस्थान के लिए मशहूर ये शहर इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में है। चर्चा की वजह है एक वीडियो, जिसमें दो विदेशी छात्रों को कुछ लोग बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। विदेशी छात्रों की पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की जांच जारी है। वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो विदेशी छात्रों को बेहरमी से पीटा गया। छात्रों की पिटाई के दौरान कॉलेज के गार्ड मौके पर ही मौजूद थे। कॉलेज का स्टॉफ भी वहीं था, लेकिन किसी ने भी पिट रहे विदेशी छात्रों को बचाने की कोशिश नहीं की। घटना का पता पुलिस को तब चला, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बड़ी तैयारी में त्रिवेंद्र सरकार, रद्द हो सकता है हरीश सरकार का फैसला
पुलिस संबंधित कॉलेज में पहुंची और वहां मौजूद स्टाफ से पूछताछ की। मारपीट में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बुरी तरह चोटिल हैं। देर रात पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो में दिख रहे एक विदेशी छात्र को किसी वजह से कॉलेज से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद विदेशी छात्र और उसका साथी हॉस्टल में रुके हुए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने दोनों छात्रों के साथ मारपीट की। गार्ड और स्टाफ की मौजूदगी में ही दोनों को बेरहमी से पीटा गया। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अगले 24 घंटे 8 जिलों के लोग सावधान रहें, मूसलाधार बारिश की चेतावनी
सीओ मंगलौर अभय कुमार ने बताया कि पुलिस को छात्रों की पिटाई की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर मिलने पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हम वीडियो और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं। इस तरह की घटना निंदनीय है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो
साभार- टीवी-9 भारतवर्ष