अभी अभी: उत्तराखंड में 199 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3982 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है।
Jul 16 2020 9:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है। उत्तराखंड के चमोली जिले से तीन, चंपावत जिले से एक, देहरादून से 27, हरिद्वार से 30, नैनीताल जिले से 34, पौड़ी गढ़वाल से तीन, टिहरी गढ़वाल से 10 और उधम सिंह नगर से 91 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले। आज खास तौर पर उधम सिंह नगर जिले से 91 केस सामने आना चिंता का विषय है। इन में से 70 मरीज ऐसे हैं जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं मालूम। इसके अलावा आज उत्तराखंड में 47 लोग कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए हैं। आज अल्मोड़ा से दो, देहरादून से 13, हरिद्वार से पांच, नैनीताल से आठ, टिहरी गढ़वाल से पांच और उधम सिंह नगर से 14 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब उत्तराखंड में स्वास्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 2995 पहुंच चुका है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3982 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 176-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 447
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 102
उत्तराखंड में 2995 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 198 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 55 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 711 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 311 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 458 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 151 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 424मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 306 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 83 मरीज स्वस्थ हुए