image: 132 areas Containment Zone new list in Uttarakhand

सावधान रहें! उत्तराखंड में 132 इलाके सील..यहां कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा

कंटेनमेंट जोन के मामले में हरिद्वार जिले ने पिछला हर रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां 103 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं।
Jul 22 2020 11:35AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4849 हो गया है। यही रफ्तार रही तो जल्द ही संक्रमितों की संख्या 5 हजार पार हो जाएगी। राज्य में कोरोना के 1459 एक्टिव केस हैं। कई क्षेत्रों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ रहा है। जिन इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटनमेंट जोन में शामिल किया गया है। इस वक्त प्रदेश के 4 जिलों में 132 इलाके सील हैं। कंटेनमेंट जोन के मामले में हरिद्वार जिले ने पिछला हर रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हरिद्वार में 103 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं
जिले के रुड़की में 47 इलाके सील हैं। जिनमें कृष्णानगर, मोहल्ला सुभाषनगर, ग्राम टोडा, मोहनपुरा, डबल फाटक वार्ड नंबर-9, मोहल्ला किला मंगलौर, आदर्श शिवाजी नगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिवपुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनहारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कलां, नगर पालिका मंगलौर का वार्ड नंबर 20, सलेमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली, कावड़पुर, भगवती हॉस्पिटल वाली गली, आर्यन अपार्टमेंट, मस्जिद वाली गली वार्ड नंबर-31, रहीमपुर, साकेत कॉलोनी, हरिआश्रम कॉलोनी, गणेशपुर, भारत कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, ग्राम बारमपुर, गोल्डन हाउसिंग सोसायटी, ग्राम जौरासी, भगीरथीकुंज, मोहम्मदपुरा, सती मोहल्ला, ग्राम भगतोंवाली, प्रेमनगर और ग्राम खत्ताखेड़ी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल के युवक की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निष्पक्ष जांच की मांग
भगवानपुर में 5 इलाके सील
जिनमें ग्राम बुग्गावाला, नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी और ग्राम टांडा हसनगढ़ शामिल हैं। लक्सर में नियामतपुर, ग्राम खेड़ी, ग्राम सेठपुर, ग्राम सिमली और ग्राम भुरनी सील हैं।
हरिद्वार शहर में 46 इलाके कंटेनमेंट जोन
ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथनगर, तिबड़ी, ग्राम समसपुर, गणेश विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, शिवालिक नगर, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, हनुमंतपुरम, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला चकलान, ग्राम दादूपुर, ग्राम शिवदासपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर, भगवतीपुरम कॉलोनी, ग्राम नुपूर पंजनहेड़ी, राज विहार, शिखर एंक्लेव, शिखर कॉलोनी, शिवरतन सिटी और ग्राम जगजीतपुर परगना शामिल हैं। ज्वालापुर और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं। अब राजधानी देहरादून का हाल जान लेते हैं।
देहरादून में 9 कंटेनमेंट जोन हैं
शहर में भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशननगर एंक्लेव और पुष्पांजलि एंक्लेव सील हैं। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती, ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8 और डिक्सौन गली जामनपुर सील है।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल नेटवर्क का पहला रेलवे स्टेशन तैयार है..देखिए खूबसूरत तस्वीरें
ऊधमसिंहनगर जिले में 17 कंटेनमेंट जोन हैं।
खटीमा में कंजाबाग, राजीव नगर, ग्राम बग्गा चौबां, ग्राम बड मोहल्ला और भागचौरी माजरा सील हैं। बाजपुर में ग्राम गुलजार, नगर पालिका का वार्ड नंबर-1 और ग्राम गोबरा सील हैं। रुद्रपुर में ग्राम हल्दी कॉलोनी, ग्राम तपस्या विहार और ग्राम नंद विहार सील हैं। जसपुर में ग्राम चौहानन, मोहल्ला पट्टी चौहान और ग्राम रायपुर सील हैं। सितारगंज में गुरुग्राम सील है। जबकि गदरपुर में विक्रमनगर और आवास विकास क्षेत्र का वार्ड नंबर 8 कंटेनमेंट जोन है।
उत्तरकाशी के 3 इलाके कंटेनमेंट जोन
डूंडा में ग्राम मातली के गोट्या तोक, नगर पालिका का वार्ड नंबर-9 और वार्ड नंबर-2 सील किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home