image: Thief caught within 24 hours in Chamoli district

चमोली: पुलिस की मुस्तैदी से 24 घंटे में पकड़ा गया शातिर चोर

सिर्फ 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर दिया। लोगों ने राहत की सांस ली है।
Jul 26 2020 7:10PM, Writer:मोहन गिरि, थराली

गैरसैंण विकासखण्ड में अब चोरों का खतरा भी मंडराने लगा है। इस बीच थाना गैरसैंण पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर चोर को पकड़ कर हिरासत में भी ले लिया है ताजा मामला गैरसैंण बाजार क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने 24 जुलाई को थाना गैरसैंण में तहरीर देते हुए पुलिस को जानकारी दी कि उसके घर मे घुसकर किसी चोर ने घर के अंदर रखे बैग से 36000 रुपये नगद ,पर्स,वोटर आईडी, डीएल, पैन कार्ड और अन्य कागजात चोरी कर दिए हैं। जिसके बाद थाना गैरसैंण ने धारा 380 में मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की। छानबीन करने के बाद थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घण्टे के भीतर ही ग्वाड़ मल्ला निवासी दीपक सिंह उम्र 22 वर्ष को मय नकदी और चोरी किये समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्त से 36000 की नकदी के साथ ही विभिन्न दस्तावेज ओर पर्स सहित अंगूठी की नग भी पुलिस ने बरामद की है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सैन्य धाम बन सकता है, सैन्य स्कूल नहीं? बच्चों को अफसर बनने का अधिकार नहीं?
थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक मंदीप सिंह, कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, मनीष नेगी ने तहरीर लिखे जाने के 24 घण्टे के भीतर ही चोर की खोजबीन, पहचान कर गिरफ्तार कर लिया,पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की गैरसैंण के स्थानीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है

#जनपदचमोलीपुलिस रात्रि में घर में घुसकर #चोरी करने वाले #शातिर_चोर को #पुलिस द्वारा किया गया #गिरफ्तार। कल दिनांक...

Posted by Chamoli Police on Saturday, July 25, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home