image: BJP MLA Saurabh Bahuguna Coronavirus positive in Uttarakhand

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोनावायरस संक्रमित हैं। सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है
Aug 6 2020 10:31AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। और अब खबर है कि उत्तराखंड की सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोनावायरस संक्रमित हैं। सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर लें। इसके अलावा उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने की भी बात कही है। सौरभ बहुगुणा ने जानकारी दी है कि बीती 1 अगस्त को वह दिल्ली आए और इसके बाद उन्हें बुखार आना शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने कोरोनावायरस जांच करवाई तो उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने सितारगंज विधानसभा से बीजेपी कार्यकर्ताओं से और लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए नई गाइडलाइन, 2 मिनट में पढ़िए 10 बड़ी बातें
विधायक ने फेसबुक पर ये पोस्ट डाली है।

सितारगंज से 1 अगस्त को बुख़ार आने पर दिल्ली में मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।मेरा अनुरोध है कि...

Posted by Saurabh Bahuguna on Wednesday, August 5, 2020

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8254 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 317
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 134
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 136
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1870
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1630
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1339
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 237
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -182
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 530
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1392
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 299


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home