image: More than 6000 patients of Corona in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 4 जिलों में कोरोना के 6000 से ज्यादा मरीज, 363 इलाके सील

यूं तो प्रदेश के हर जिले में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, लेकिन 4 जिलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर होती जा रही है। अब तक मिले 8254 कोरोना केस में से 76 प्रतिशत केस इन्हीं मैदानी जिलों में सामने आए।
Aug 6 2020 11:15AM, Writer:Komal Negi

15 मार्च 2020 को प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला केस रिपोर्ट हुआ था। तब किसी ने नहीं सोचा था कि महज कुछ ही महीनों में ये संख्या हजारों में होगी, लेकिन दुर्भाग्य से यही हो रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 8254 केस रिपोर्ट किए गए। यूं तो प्रदेश के हर जिले में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, लेकिन 4 जिलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर होती जा रही है। प्रदेश में अब तक मिले कोरोना केस में से 76 प्रतिशत केस इन्हीं मैदानी जिलों में मिले हैं। जबकि 24 प्रतिशत केस 9 पर्वतीय जिलों में सामने आए। कोरोना काल के 143 दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार पार हो गई। प्रदेश में पहला केस देहरादून में मिला था, बाद में संक्रमण मैदान से लेकर पहाड़ तक जा पहुंचा। अब तक कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिनमें से 76 प्रतिशत केस देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में मिले हैं। किस जिले में कितने केस मिले, ये भी बताते हैं। देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1823 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा देहरादून में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 इलाके सील हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
हरिद्वार का भी बुरा हाल है। हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। यहां अब तक 1610 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए। अकेले हरिद्वार जिले में 326 इलाके सील किए गए हैं। नैनीताल जिला 1389 केस के साथ तीसरे नंबर पर है। जबकि ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक कोरोना के 1356 केस सामने आए। उधम सिंह नगर जिले में 28 कंटेनमेंट जोन हैं, जो कि सील किए गए हैं। देहरादून जिला कोरोना संक्रमण के साथ मृत्यु दर के मामले में भी सबसे आगे है। पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 95 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 52 मरीजों की मौत अकेले देहरादून जिले में हुई। नैनीताल जिले में कोरोना ने 20 लोगों की जान ली। प्रदेश के दो जिलों चमोली और पिथौरागढ़ में कोरोना अभी जानलेवा नहीं हुआ है, यहां अभी तक एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना के सबसे कम मामले मिले हैं, उनमें रुद्रप्रयाग और चमोली शामिल हैं। चमोली में 98 केस मिले थे, जिनमें से 82 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि रुद्रप्रयाग जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 81 मामले सामने आए। जिनमें से 68 लोग कोरोना को हराकर घर लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए नई गाइडलाइन, 2 मिनट में पढ़िए 10 बड़ी बातें
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 8254 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 317
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 134
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 136
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1870
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1630
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1339
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 237
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -182
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 87
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 530
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1392
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 299


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home