गढ़वाल: बाज़ार चौकी में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, सील हुई चौकी
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है, वो बाजार चौकी में तैनात था। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 14 2020 8:03PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जो फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। जैसे उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारी। स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में बाजार चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जागरण की खबर के मुताबिक पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद बाजार चौकी को सील कर दिया गया। यहां अब चौकी के सारे काम कोतवाली से ही होंगे। बाजार चौकी को सैनेटाइज कराया जाएगा। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोटद्वार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को यहां एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है, वो बाजार चौकी में तैनात था। चार दिन पहले पुलिसकर्मी को बुखार की शिकायत हुई। 10 अगस्त को स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा। गुरुवार को पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोतवाल मनोज रतूड़ी और वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी बाजार चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटाई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पुलिस अफसर कमलेश भट्ट को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक
बाजार चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटीन के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी। साथ ही चौकी को सैनेटाइज भी करवाया जाएगा। गुरुवार को कोटद्वार में कोरोना संक्रमण के 6 नए केस मिले। कौड़िया चेकपोस्ट पर 10 अगस्त को थलीसैंण क्षेत्र की एक युवती के साथ ही आमपड़ाव निवासी एक बच्ची और युवक के सैंपल लिए गए थे। ये तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिजनौर क्षेत्र से कोटद्वार पहुंचे एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सतपुली के जयहरीखाल क्षेत्र में राजस्थान से अपने गांव लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक को कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके संपर्क में आए 3 लोग होम क्वारेंटीन किए गए हैं। प्रशासन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जरूरत पड़ने पर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।