उत्तराखंड के 5 जिलों में खतरा..11 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव, 174 मौत, 388 इलाके सील
राज्य के 5 जिलों में बाकी 8 जिलों के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 5 जिलों में आंकड़ें बेहिसाब बढ़ रहे हैं। पढ़िए राज्य समीक्षा की ताजा रिपोर्ट-
Aug 21 2020 3:46PM, Writer:Komal Negi
राज्य में कोरोना के कुल केसों की संख्या में जिस गति से बढ़ोतरी हो रही है वह भयानक है। हर दिन हजारों लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या साढ़े 13 हजार को पार कर चुकी है। इसी के साथ यह राज्य के निवासियों के साथ जिला प्रशासन के लिए भी खतरे की घंटी है। 13,636 लोग अबतक इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अगर इस समय पर परिस्थितियों को काबू नहीं किया तो कोरोना की वजह से एक बार फिर मुसीबतें बढ़ जाएंगी और एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ जाएगी। राज्य में कुल आंकड़ें 13,636 पहुंच चुके हैं। उनमें से 11,381 आंकड़ें केवल 5 जिलों में हैं। जी हां, राज्य के 5 जिलों में बाकी 8 जिलों के मुकाबले सबसे अधिक आंकड़ें हैं। इन 5 जिलों में आंकड़ें बेहिसाब बढ़ रहे हैं जिस कारण जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर भारी दबाव बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में मौसम का कहर: पिता, बेटा और बेटी की मौत.. मां की हालत गंभीर
यह जिले हैं देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार। यह 5 जिले ऐसे हैं जहां परिस्थितियां हद से ज्यादा खराब हैं। कुल 11 हजार से अधिक आंकड़ें अबतक इन जिलों में पाए गए हैं। हरिद्वार में अबतक सबसे अधिक पॉजिटिव केस पाए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि कोरोना के मामले में हरिद्वार ने राजधानी देहरादून को भी पछाड़ दिया है। हरिद्वार 3321 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। यह सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक केस हैं। हरिद्वार जैसे घनी आबादी वाले जिले में इतने केस मिलना खतरनाक साबित हो सकता है। बात करें दून की तो जिले में अबतक कुल 2742 आंकड़ें पाए गए हैं। यूएसनगर में 2519 आंकड़ें पाए गए हैं। वहीं नैनीताल में भी अबतक 1989 आंकड़ों की पुष्टि हो चुकी है। टिहरी गढ़वाल में अबतक कुल 818 केस मिल चुके हैं। यह सभी जिले घनी आबादी वाले हैं। ऐसे में इन जिलों में इतनी तेजी से केस बढ़ना खतरे का निशान है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ से दुखद खबर..22 साल के नौजवान की मलेशिया में मौत, शव को भारत लाने की अपील
सभी जिलों में मृत्यु के आंकड़ें भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक मृत्यु अबतक देहरादून में हुई है। राज्य में अबतक कुल 187 लोग कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं। इन 187 में से 97 केवल दून में हुई मृत्यु के आंकड़ें हैं। दून के बाद नैनीताल जिले में अबतक 40 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो चुकी है। बीते बुधवार को राज्य में सबसे अधिक मृत्यु दर दर्ज की गई। बीते बुधवार राज्य में कोरोना के कारण 14 लोगों की मृत्यु हुई। सभी मृत्यु देहरादून और नैनीताल जिले में ही हुई। यूएसनगर में अबतक 12, हरिद्वार में 23 और टिहरी में 2 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। जितनी तेजी से राज्य में केस बढ़े हैं उतनी ही तेजी से राज्य सरकार कंटेन्मेंट जोन बनाने में जुटी हुई है। सबसे अधिक कंटेन्मेंट जोन हरिद्वार में बने हैं। हरिद्वार जिले में अबतक 333 कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके हैं, यूएसनगर में 19, देहरादून जिले में 8, नैनीताल में 25 और टिहरी में अबतक 3 कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के ऊपर सरकार द्वारा अगले निर्देश मिलने तक पाबंदी जारी रहेगी