image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 21 august

अभी अभी: उत्तराखंड में 447 लोग कोरोना पॉजिटिव..14 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 447 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 14083 हो चुके हैं।
Aug 21 2020 11:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 447 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 14083 हो चुके हैं। इस बात से ही आप समझ सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा कितना बड़ा है। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 4164 के एक्टिव है और 192 लोगों की मौत हो चुकी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से दो, चमोली जिले से पांच, चंपावत जिले से नौ, देहरादून जिले से 95, हरिद्वार जिले से 101, नैनीताल जिले से 50, पौड़ी गढ़वाल से 11, पिथौरागढ़ जिले से 6, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी गढ़वाल से 6, उधम सिंह नगर से 106 और उत्तरकाशी से 41 नए के कोरोनावायरस संक्रमण के मेले हैं। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 340 इलाके कंटेनमेंट जोन है और इसके अलावा आज उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत भी हुई है। आगे पढ़िए

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 14083 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 400
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 194
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 228
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 237
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2837
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3422
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2039
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 371
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -221
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 154
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-824
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2625
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 531


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home