उत्तराखंड BJP में अंदरखाने टेंशन..चैंपियन की वापसी से सांसद अनिल बलूनी नाराज?
पिछले साल जुलाई में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 महीने में ही माफी मिल गई। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 24 2020 6:21PM, Writer:Komal Negi
अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी से निष्कासित किए गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह आखिरकार फिर बीजेपी का हिस्सा बन गए। पिछले साल जुलाई में प्रणव सिंह चैंपियन का तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में उनके एक हाथ में शराब का गिलास और दूसरे हाथ में तमंचा था। इस वीडियो में कुंवर प्रणव सिंह उत्तराखंड के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए। मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 महीने में ही माफी मिल गई। सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने आवास पर मीडिया के समक्ष विधायक की घर वापसी की घोषणा की, हालांकि विधायक कुंवर प्रणव सिंह की पार्टी में वापसी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अनिल बलूनी ने ऐतराज जताया था। तो अब सवाल ये है कि क्या अनिल बलूनी नाराज हैं? आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 6 दिन से घायल पड़ी थी महिला, ITBP जवानों ने 40 Km चलकर पहुंचाया अस्पताल
इसके बावजदू विधायक कुंवर प्रणव सिंह को बीजेपी में फिर से शामिल कर लिया गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी निष्कासन के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आचरण में बहुत सुधार हुआ है। नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक प्रदेश बीजेपी के इस कदम से सांसद अनिल बलूनी नाराज बताए जा रहे हैं। सांसद अनिल बलूनी ने ही साल 2019 में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने खानपुर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। सूत्रों की मानें तो अनिल बलूनी इस मसले को जल्द ही राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखने वाले हैं। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विधायक के तौर पर अपने 18 साल से ज्यादा के करियर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में रह चुके हैं। विवादों से उनका पुराना रिश्ता है। साल 2016 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। वो जब तक कांग्रेस में रहे, तब तक कांग्रेस के लिए भी मुसीबत का सबब बने रहे। पिछले साल जुलाई में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का तमंचे के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून: टपकेश्वर के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए बंद हुआ मंदिर
सांसद अनिल बलूनी की शिकायत पर बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उस दौरान एएनआई का ट्वीट देखिए
इससे पहले साल 2006 में उन पर बहादराबाद में रोडवेज बस के ड्राइवर पर फायरिंग का आरोप भ लग चुका है। साल 2010 में
कर्नाटक के मंगलौर में एक कार्यक्रम में फायरिंग करते हे उनका वीडियो वायरल हुआ था। इसी साल उन पर रुड़की में एक होटल मालिक पर गोली चलाने का आरोप भी लगा। कुंवर प्रणव सिंह पर साल 2015 में
हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप भी लगा था। सोमवार को पार्टी में वापसी के बाद विधायक चैंपियन ने कहा कि मुझसे पूर्व में गलतियां हुई थीं। उसके लिए मैंने माफी मांग ली है। निष्कासन के बाद भी वो पार्टी के संपर्क में रहे और कभी पार्टी की रीति-नीति से बाहर नहीं गए।