image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 27 august

उत्तराखंड में अब हुआ कोरोना विस्फोट.. एक ही दिन में 700 से ज्यादा लोग पॉजिटिव

आज उत्तराखंड में 700 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Aug 27 2020 9:08PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 728 मामले आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार पार कर गया है।गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 728 पॉजिटिव केस पाए गए। अब एक 24 घन्टे के अंतराल में पॉजिटिव लोगों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इस तरह अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17277 पहुंच गया है।। सबसे ज्यादा 175 मामले हरिद्वार में आये। इसके अलावा देहरादून में 150, नैनीताल में 122, ऊधम सिंहनगर में 77, टिहरी में 49, उत्तरकाशी में 45, अल्मोड़ा में 44, पिथौरागढ़ में 38, पौड़ी चंपावत में 3-3, तथा चमोलीबागेश्वर में एक एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला। गुरुवार को प्रदेश में 251 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अभी तक 11775 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरहकोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 5215 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से अभी तक 228 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब पहाड़ में ट्रैफिक रूल तोड़ा तो खैर नहीं, तैनात होगी सीपीयू..दो जिलों से शुरुआत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home