image: Uttarakhand folk singer sahab singh ramola coronavirus infected

उत्तराखंड के संगीत जगत से आई बुरी खबर, गायक साहब सिंह रमोला कोरोना पॉजिटिव

गायक साहब सिंह रमोला ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फेसबुक पेज के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 28 2020 9:59AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड लगातार कोरोना से लड़ रहा है। त्रिवेंद्र कैबिनेट से लेकर सचिवालय और पुलिस मुख्यालय तक ऐसा कोई विभाग नहीं, जहां कोरोना संक्रमण के केस ना मिले हों। इस वक्त एक बड़ी खबर उत्तराखंड के संस्कृति जगत से आ रही है। प्रदेश के गायकों में से एक साहब सिंह रमोला कोरोना की चपेट में आ गए हैं। साहब सिंह रमोला ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी फेसबुक पेज के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की। जब से साहब सिंह रमोला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस को मिली है, वो उदास हैं और डरे हुए भी। फैंस साहब सिंह रमोला की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। ‘सोबनी’ और ‘गैल्याणी’ जैसे मशहूर गीतों को आवाज देने वाले साहब सिंह रमोला युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब पहाड़ में ट्रैफिक रूल तोड़ा तो खैर नहीं, तैनात होगी सीपीयू..दो जिलों से शुरुआत
सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साहब सिंह रमोला ने अपना कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को दी। उन्होंने लिखा कि उनमें कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखे थे। टेस्ट कराने पर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साहब सिंह रमोला ने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की। उत्तराखंड के लोग साहब सिंह रमोला के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। बात करें उत्तराखंड की तो यहां कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के केसेज ने पिछला हर रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 728 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 17277 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 228 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 11775 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home