image: 50 SSB jawan coronavirus infected in Chamoli

अभी अभी: गढ़वाल में SSB ट्रेनिंग सेंटर के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप

सोमवार को 117 ट्रेनिंग जवानों की रेंडम सैंपलिंग की गई थी। इन में से 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Aug 28 2020 2:21PM, Writer:मोहन गिरि

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है। खबर ये है कि चमोली जिले के थराली में एसएसबी सेंटर बिनातोली में 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। यह सभी जवान रेंडम सैंपलिंग के दौरान पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को 117 ट्रेनिंग जवानों की रेंडम सैंपलिंग की गई थी। इन में से 50 जवान कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के नेतृत्व में सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। फिलहाल यह देखा जा रहा है कि यह 50 जवान किस-किस से मिले थे। इसके बाद से एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में भी हड़कंप मचा हुआ है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है और ऐसे में सावधान ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 17277 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 460
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 236
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 267
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 273
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 3452
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 4173
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2458
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 440
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -274
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 196
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-981
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3310
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 757


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home