image: Professor Coronavirus of DAV College in Dehradun infected

देहरादून में DAV कॉलेज के प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव मिले, 7 दिन के लिए कॉलेज बंद

शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीएवी कॉलेज को 28 अगस्त से 3 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान यहां सैनेटाइजेशन कराया जाएगा। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 28 2020 3:43PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। यहां डीएवी कॉलेज के एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रिंसिपल ने संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए 7 दिन के लिए कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीएवी कॉलेज को 7 दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रिंसिपल ने कोरोना पॉजिटिव मिले शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने को भी कहा। उत्तराखंड कैबिनेट, सचिवालय और पुलिस मुख्यालय समेत ऐसा कोई विभाग नहीं जहां कोरोना के केस ना मिल रहे हों। स्थिति लगातार बिगड़ रही है। अब देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में कॉमर्स विभाग के शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक को खुद में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच एक निजी लैब में कराई थी।आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 228 लोगों की मौत, देखिए हर जिले के आंकड़े
रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद शिक्षक ने खुद को आइसोलेट कर लिया और खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल को भेजी। शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने महाविद्यालय में कोरोना को लेकर एडवाइजरी कमेटी गठित की है। कमेटी ने कोरोना पॉजिटिव मिले शिक्षक के संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने को कहा है। प्राचार्य ने कॉलेज को 7 से 14 दिनों के लिए बंद रखने की सिफारिश भी की है, ताकि कॉलेज आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक से भी बातचीत की। फिलहाल डीएवी कॉलेज को 28 अगस्त से 3 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान यहां सैनेटाइजेशन कराया जाएगा। देहरादून जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 3452 केस मिल चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 113 लोगों की मौत हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home