उत्तराखंड के 5 जिलों में स्थिति बिगड़ी, 17 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव..280 मौत
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। प्रदेश के पांच जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Sep 4 2020 11:42AM, Writer:Komal Negi
कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई अनिश्चितता लोगों को डिप्रेशन का शिकार बना रही है। हर तरफ मास्क पहने चेहरे, पाबंदियां, बेरोजगारी, मौत की खबरें...ये सब मिलकर एक भयानक मंजर पेश कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के चलते बिगड़े हालात काबू में आते नहीं दिख रहे। अनलॉक में मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22180 हो गया है। प्रदेश सरकार संक्रमण रोकथाम के लिए हर जरूरी उपाय कर रही है। सैंपलिंग और जांच का दायरा बढ़ाया गया है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में हर दिन कोरोना के सैकड़ों मामले मिल रहे हैं। प्रदेश के पांच जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजारों में है। आगे देखिए आंकड़े
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग ज़िले के जयमंडी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले 20 लोग..पूरा गांव सील
इन जिलों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। चलिए आपको इन टॉप फाइव जिलों के बारे में बताते हैं। सबसे पहले बात करेंगे हरिद्वार जिले की, यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार हो गया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 5136 केस मिल चुके हैं, यहां कोरोना से अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर है प्रदेश की राजधानी देहरादून। यहां कोरोना संक्रमण के 4710 केस मिले। कोरोना से मरने वाले मरीजों के मामले में देहरादून टॉप पर है। यहां अब तक 147 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर है ऊधमसिंहनगर जिला। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। जिले में अब तक 4146 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - अच्छी खबर: नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां..ऐसे करें आवेदन
ऊधमसिंहनगर जिले में अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है ऊधमसिंहनगर के पड़ोसी जिले नैनीताल में भी स्थिति बिगड़ रही है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 3004 केस सामने आए।नैनीताल में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 54 है। देहरादून के बाद नैनीताल दूसरा ऐसा जिला है, जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर टिहरी गढ़वाल जिला है। यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। टिहरी में अब तक 1233 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। यहां भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बात करें पूरे प्रदेश की तो कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 291 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरने वाले मरीज पहले से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।